Indian Railways News => | Topic started by ConfirmTicket on Jun 26, 2012 - 00:00:05 AM |
Title - 63 फीसदी ने छोड़ दी रेलवे की परीक्षाPosted by : ConfirmTicket on Jun 26, 2012 - 00:00:05 AM |
|
इलाहाबाद : उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आयोजित ग्रुप डी परीक्षा के छठे चरण में 37 फीसद अभ्यर्थियों ने ही शिरकत की जबकि 63 फीसद ने परीक्षा किन्हीं कारणों से छोड़ दी। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए रविवार को 96,515 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। परीक्षा दो पालियों में शहर के 57 केंद्रों में हुई। पहली पाली में 17,403 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 30,941 नहीं आए। इस प्रकार पहली पाली में 35.99 फीसद उपस्थिति रही जबकि दूसरी पाली में 17,757 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 30,414 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में उपस्थिति 36 फीसद रही। दोनों पालियों की कुल उपस्थिति तकरीबन 37 प्रतिशत रही। -------- ट्रेनों और बसों में रहा कब्जा इलाहाबाद : ट्रेनों और बसों में रेलवे की परीक्षा देने को आए अभ्यर्थियों की भीड़ रही। दोपहर व शाम को जंक्शन के तमाम प्लेटफार्म परीक्षार्थियों से भरे रहे। जैसे ही कोई ट्रेन आती परीक्षार्थी टूट पड़ते थे। उनके लिए जनरल और रिजर्व कोचों का कोई मतलब नहीं रह गया था। उन्हें तो बस घर पहुंचने से मतलब था। टिकट बुकिंग केंद्र और पूछताछ केंद्र पर भी भारी भीड़ लगी रही। खानपान के दुकानदारों और टेंपो वालों ने अभ्यर्थियों से खूब उगाही की। |