Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Dec 03, 2012 - 21:00:55 PM |
Title - 56 घंटे में पहुंची आनंदविहार स्पेशल ट्रेनPosted by : railenquiry on Dec 03, 2012 - 21:00:55 PM |
|
ठंड के बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है। सुपरफास्ट ट्रेनें भी पैसेंजर की रफ्तार से चलने लगी है। खास-खास ट्रेनें भी घंटों विलंब से जंक्शन पहुंचने लगी है। पूजा की भीड़ को कम करने के लिए रेल प्रबंधन की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है।स्पेशल ट्रेनों की हालत यह है कि पहली दिसंबर को खुलने वाली ट्रेन 56 घंटे विलंब से चलकर तीन दिनों बाद आनंद विहार के लिए खुल रही है। आम यात्रियों का स्पेशल ट्रेनों से विश्वास उठते जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली के आनंद विहार से आने वाली 03210 एक्सप्रेस पूरे 56 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन को पहली दिसंबर को ही आनंदविहार के लिए वापस रवाना होना था परंतु अब यह 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे खुलेगी। आनंदविहार से ही चलने वाली 02394 स्पेशल ट्रेन 12 घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची। वापसी में यह सुबह दस बजे जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। नई दिल्ली से आने वाली मगध एक्सप्रेस 15 घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची। रविवार को खुलने वाली यह ट्रेन सोमवार की सुबह 11 बजे जंक्शन से खुलेगी। नई दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची। वापसी में यह शाम 6 बजे के बजाय रात 11 बजे रवाना हुई। जनसाधारण एक्सप्रेस आज 9 घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची। वापसी में यह रात 8 बजे रवाना हुई। |