Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 12, 2016 - 07:52:47 AM


Title - 55013 छपरा-वाराणसी पैसेंजर का इंजन गाज़ीपुर के पास पटरी से उतरा
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 12, 2016 - 07:52:47 AM

गाजीपुर में 55013 पैसेंजर ट्रेन जो छपरा से वाराणसी जा रही थी, का इंजन पटरी से उतर गया| पैसेंजर ट्रेन जब दुबिहां मोड़ रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची तो अचानक ही इंजन पटरी से उतर जाने के कारण डिब्बों में बैठे यात्रियों को तेज़ झटका लगा| ड्राइवर ने तुरंत ही ब्रेक लगा दिए जिससे डिब्बे पटरी से ना उतरें|
गति धीमी होने के कारण ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ और करीब दो घंटे बाद छपरा वाराणसी रूट पर यातायात पुनः शुरू कर दिया गया|
मौके पर पहुंची रेलवे इंजीनियरिंग टीम और रिफिल इंजन की मदद से पैसेंजर को दोबारा रवाना कर दिया गया|