Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 10, 2016 - 12:08:38 PM


Title - 50 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 10, 2016 - 12:08:38 PM

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रेलवे दिन प्रतिदिन खराब करता जा रहा है| हालात कुछ ऐसे हो चुके हैं की एक दिन में मुज़फ़्फ़रपुर से पांच स्वतंत्रता सेनानी ट्रेनें गुजर रही हैं|
मजेदार बात ये है की 12561/12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सुपररफास्ट है जो 50 घंटे तक की देरी चल रही है| स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर से दिल्ली जाती है और कुछ दिन पहले ही यात्रियों ने इसके लेट चलने के से परेशान होकर हंगामा किया था|
यात्रियों के हालात का इसी बात से अंदाज लगाया जा सकता है की 5 अक्टूबर की गाडी चौथे दिन दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची वहीँ 7 अक्टूबर की गाडी अपने समय से 20 घण्टे विलम्ब से चली जबकि 6 अक्टूबर वाली गाडी जो जयनगर से चली थी आगरा से मार्ग बदलने के कारण वहीँ फांसी हुई है|
कुछ दिन पहले कीर्ति आज़ाद ने भी पात्र लिखकर सुरेश प्रभु को इस बात से अवगत कराया था|