Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 11, 2017 - 11:23:52 AM |
Title - 50 किलोमीटर पहले पता चल जाएगी कोच में गड़बड़ीPosted by : RailEnquiry Admin on Sep 11, 2017 - 11:23:52 AM |
|
ट्रेन के कोच में यदि कोई गड़बड़ी है तो 50 किलीमीटर पहले ही रेलवे के कण्ट्रोल रूम को इसकी सूचना मिल जाएगी रेलवे शोलाका - होडल स्टेशन के बीच ऑनलाइन मॉनिटरिंग ऑफ रोलिंग स्टॉक सिस्टम लगाने की तयारी कर रहा है | सफल होने पर इसे रेलवे के अन्य व्यस्त मार्गों पर लगाया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके | कोचों में होने वाली तकनीकी खामी को पकड़ने के लिए जंक्शन के कैरिज एंड वैगन पॉइंट से दिल्ली की ओर ऑनलाइन मॉनिटरिंग ऑफ रोलिंग स्टॉक सिस्टम लगाया जाएगा | ये मथुरा से 50 किमी दूर शोलाका और होडल के बीच लगेगा | जब ट्रेन इस सिस्टम से गुजरेगी तो सिस्टम इसे चेक करेगा | ट्रेन के डिब्बों के ब्रेक में अगर गड़बड़ी होगी या कोच के व्हील में दिक्कत होगी या कोई हिस्सा टूटकर लटक रहा है या बैटरी का तापमान अधिक है या अन्य कोई भी तकनीकी खामी है तो सिस्टम इसकी जानकारी कण्ट्रोल रूम को भेज देगा कर ये भी बताएगा कि किस कोच में गड़बड़ी है | इसके अलावा सिस्टम इसका ऑडियो वीडियो भी कण्ट्रोल रूम को भेजेगा | ये सिस्टम अगले छह महीने में कार्य करना प्रारम्भ कर देगा | -HINDI- |