Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Aug 13, 2014 - 12:35:17 PM


Title - 5 साल में कागज विहीन बनेगा रेलवे: गौड़ा
Posted by : ankurpatrika on Aug 13, 2014 - 12:35:17 PM

[center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/bang22511-08-2014-01-06-99N.jpg[/img][/center]
बेंगलूरू। रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि रेलवे को अगले पांच सालों में कागज विहीन बनाया जाएगा और रेलवे की कार्यप्रणाली के सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता लाई जाएगी। रविवार को यहां एक कार्यक्रम में गौड़ा ने कहा कि रेल मंत्रालय में सभी प्रकार की खरीद में ई-टेंडरिंग जैसे पारदर्शी तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम ई-टेंडरिंग के जरिए भ्रष्टाचार को खत्म कर सकते हैं और इसी पर अधिक बल दिया जाएगा। इसी तरह ऑन लाइन टिकट बुकिंग को वरीयता देने वालों की सहायता के लिए हम अपनी बुकिंग प्रणाली को क्रमोन्नत करेंगे। 2000 टिकट प्रति सैकंड की मौजूदा क्षमता को क्रमोन्नत करके 7200 टिकट प्रति सैकंड किया जाएगा। गौड़ा ने कहा कि एनडीए सरकार ने पारदर्शी राजनीति व प्रशासन पर बल दिया है और रेलवे विभाग भी इसी का पालन करेगा।

http://www.patrika.com/news/in-5-years-will-become-paperless-railway-gowda/1023018