Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 03, 2017 - 10:55:44 AM


Title - 5 नवंबर से हावड़ा और रांची के बीच विशेष ट्रेन वाया बोकारो स्टील सिटी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 03, 2017 - 10:55:44 AM

विशेष त्रि - साप्ताहिक ट्रेन 5 नवंबर से हावड़ा और रांची के बीच नीचे दिए गए विवरण के अनुसार चलेगी -
ट्रेन नंबर 08627 हावड़ा - रांची विशेष
यह ट्रेन सोमवार और मंगलवार को रविवार को चलेगी |हावड़ा से यह 12:50 बजे रवाना होकर उसी दिन 10:10 बजे रात में रांची पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08628 रांची हावड़ा विशेषयह ट्रेन सोमवार और मंगलवार को रविवार को चलेगी |रांची से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर उसी दिन 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी |
ट्रेन संरचना -
2 एसी कुर्सी कार और 10 सामान्य कुर्सी कार डिब्बों
ट्रेन स्टॉपेज -
खड़गपुर, मिदनापुर, बिश्नुपुर, बांकुरा, आद्रा, भोजुदीह, मोहोडा, चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, झलाडा और मुरी
-HINDI-