48 घंटे का उपवास रख चलाएंगे ट्रेन लोको पायलट by RailEnquiry Admin on 17 July, 2018 - 02:32 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | 48 घंटे का उपवास रख चलाएंगे ट्रेन लोको पायलट on 17 July, 2018 - 02:32 PM | |
देशभर के लोको पायलट मंगलवार से 48 घंटे का उपवास रखकर ट्रेन चलाएंगे | 76 लोको पायलट व 20 सहायक लोको पायलट मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली मेल, एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनों पर तैनात होंगे | सोमवार को इस बाबत आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की और से कई वरीय अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा | एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि कर्मियों की माईलेज दर आरएसी 1980 सिद्धांत के अनुसार शीघ्र निर्धारित करने व सेवानिवृत्त रनिंग स्टाफ के पेंशन निर्धारण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर यह निर्णय लिया गया है \ रेल प्रशासन इनपर विचार नहीं कर रहा है | इसी को लेकर 17 से 19 जुलाई तक 48 घंटे उपवास रखकर लोको व सहायक लोको पायलट ड्यूटी करेंगे | रस्ते में भी कर्मी उपवास पर रहेंगे | मेस में भी भोजन नहीं बनेगा | |