Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Apr 16, 2012 - 21:00:37 PM


Title - 45 मिनट की देरी से जयपुर पहुंची डबल डेकर
Posted by : nikhilndls on Apr 16, 2012 - 21:00:37 PM

ट्रायल पर चल रही डबल डेकर एसी ट्रेन रविवार शाम को दिल्ली से जयपुर पहुंची। ट्रेन निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से आई। इस दौरान ट्रेन की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा रही। अब सोमवार को यह ट्रेन 110 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से फिर दिल्ली जाएगी। डबल डेकर ट्रेन सुबह दिल्ली सराय रोहिल्ला से 10:30 बजे रवाना होनी थी।

इसे 40 मिनट पहले यानी 9:50 बजे ही रवाना कर दिया गया। यह ट्रेन 45 मिनट की देरी से शाम 5:20 बजे जयपुर पहुंची। यह ट्रेन बांदीकुई स्टेशन तक लूप लाइन से, भांकरी व अरनिया स्टेशन पर मैन लाइन से, दौसा में लूप लाइन से झर व बस्सी में मैनलाइन से और खातीपुरा, गैटोर, गांधीनगर स्टेशनों पर लूप लाइन से निकली।

जयपुर स्टेशन पर इसे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रोका गया। इस ट्रेन में तकनीकी और संचालन से जुड़े अधिकारी मौजूद थे। रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 8:15 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे दिल्ली पहुंचेगी।