29 को आएगी रेड रिबन एक्सप्रेस; दो दिन स्टेशन पर रहेगी रेड रिबन एक्सप्रेस by puneetmafia on 25 October, 2012 - 12:30 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | 29 को आएगी रेड रिबन एक्सप्रेस; दो दिन स्टेशन पर रहेगी रेड रिबन एक्सप्रेस on 25 October, 2012 - 12:30 AM | |
गोरखपुर। डीएम रवि कुमार एनजी ने कहा कि एड्स कंट्रोल देश के लिए एक चुनौती है। इस भयावह बीमारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करना सबसे बड़ी चुनौती है। भारत सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए रेड रिबन एक्सप्रेस संचालित कर रही है जो 29 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंचेगी।डीएम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेड रिबन एक्सप्रेस के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय एडवाजरी क्वार्डिनेशन कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। इस ट्रेन में कुल छह बोगियां होंगी जिसमें एक से तीन बोगियों में एड्स प्रदर्शनी, चौथे में एनएचआरएम प्रदर्शनी, पांचवीं बोगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा छठे में हेल्थ चेकअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को आईसी वैन आएगी जो गांवों में भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यमों से पांच-पांच गांवों को एक स्थान पर बुलाकर जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। डीएम ने कार्यक्रम प्रभारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को बेहतर बनाएं। उन्हाेंने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। रवि कुमार ने डीआईओएस को निर्देश दिया कि सभी कालेजों में एक नोडल अधिकारी नामित कर उनसे बच्चों की संख्या और समय का शेड्यूल प्राप्त कर लें। कक्षा नौ से ऊपर के ही बच्चों को वहां लाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएस आशुतोष, अपर जिलाधिकारी देवकृष्ण तिवारी, एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। |