Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 15, 2017 - 10:00:46 AM


Title - 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर के पास पटरी से उतरे
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 15, 2017 - 10:00:46 AM

22454 राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर में आने वाले कोसीपुल के पास पटरी से उतर गए | हादसे में 15 लोगों के जख्मी होने की बात अभी तक सामने आई है | राहत और बचाव कार्य अभी तक चल रहा है और ट्रेन के अंदर अभी कई लोग फंसे हुए हैं | 
जिन लोगों को बाहर निकल लिया गया है उन्हें हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है | मेरठ से सुबह ये ट्रेन करीब पांच बजे रवाना होती है और हापुर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर एक बजे के करीब लखनऊ पहुँचती है | 
यात्रियों के अनुसार तीन चार झटके लगे और लोग इधर उधर गिरने लगे| कुछ डिब्बे पूरी तरह पलट गए जिसमे सबसे ज्यादा लोग फंसे हुए हैं | 
-HINDI-