Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Nov 21, 2012 - 18:00:34 PM |
Title - 22 व 25 को चलेगी मेला स्पेशल ट्रेनPosted by : RailXpert on Nov 21, 2012 - 18:00:34 PM |
|
ट्रेनों में आरक्षण की लंबी प्रतीक्षा सूची और यात्रियों से खचाखच भरे सामान्य बोगियों को देखने के बाद डीआरएम आर गुप्ता ने माना कि आनंद विहार के लिए कम से कम दो दिन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की आवश्यकता है.उन्होंने पहल की और वे कामयाब हुए. स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद व मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि 22 व 25 नवंबर को मेला स्पेशल ट्रेन साहिबगंज से आनंद विहार तक चलायी जायेगी.बता दें कि इन दिनों पर्व-त्योहारों के कारण रेलवे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ज्ञात हो मेला स्पेशल ट्रेन में दस जेनरल बोगियां लगायी जायेगी. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव आरा, बक्सर, मुगलसराय, बनारस, लखनऊ में भी होगा. इस ट्रेन के आनंद विहार पहुंचने का निर्धारित समय 14:15 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं 23 नवंबर को यह ट्रेन 18:40 बजे आनंद विहार से साहिबगंज के लिए रवाना होगी. वापसी में इस ट्रेन का ठहराव जमालपुर, भागलपुर व साहिबगंज में ही होगा. |