Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 22, 2016 - 01:37:11 AM


Title - 22 दिसम्बर को चलने वाली पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 22, 2016 - 01:37:11 AM

22 दिसम्बर को चलने वाली पांच ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेज जाएगा जिनकी जानकारी नीचे दी हुई है -
बुंदेलखंड एक्सप्रेस जो ग्वालियर से वाराणसी आती है इलाहबाद से सीधे वाराणसी जाएगी|

सरायघाट सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो गुवाहाटी से हावड़ा जाती है कामाख्या से न्यू बोगाईगांव के बीच बदले हुए मार्ग से जाएगी|

अमृतसर से हावड़ा जाने वाली अमृतसर मेल वाराणसी से बदले हुए मार्ग से सीधे लखनऊ जाएगी| जबकि हावड़ा से अमृतसर जाने वाली मेल लखनऊ से बदले हुए मार्ग से वाराणसी जाएगी|

मरुधर एक्सप्रेस जो वाराणसी से जालंधर सिटी जाती है वाराणसी से ही मार्ग बदल कर सीधे लखनऊ भेजी जाएगी|

-HINDI-