Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Sep 18, 2013 - 15:00:04 PM


Title - 21 को ट्रेन रोकने का ऐलान, वीकली एक्सप्रेस न चलाने पर भड़का मोर्चा
Posted by : nikhilndls on Sep 18, 2013 - 15:00:04 PM

ऊना से हजूर साहिब नांदेड के लिए वीकली एक्सप्रेस टे्रन न चलाने पर जनहित मोर्चा भड़क उठा है। इसके विरोध में मोर्चा के कार्यकर्ता 21 सितंबर को यहां रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा टे्रन भी रोकी जाएगी। इसी सिलसिले में 18 सितंबर को मोर्चा के पदाधिकारी टे्रन रोकने के लिए डीसी अभिषेक जैन और ऊना रेलवे स्टेशन के प्रभारी को ज्ञापन देंगे। इस बात की जनहित मोर्चा के प्रवक्ता राजीव भनोट ने पुष्टि की है।
मालूम रहे कि फरवरी माह में तत्कालीन केंद्रीय रेलवे मंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल बजट में ऊना से हजूर साहिब नांदेड के लिए वीकली एक्सप्रेस टे्रन चलाने की घोषणा की थी। उस वक्त एक्सप्रेस चलाने की घोषणा का लोगों ने स्वागत किया था। लेकिन पहली जुलाई को रेलवे के नए शैड्यूल में नांदेड एक्सप्रेस की समयसारिणी नंगल डेम स्टेशन से जारी की गई। इसके बाद जनहित मोर्चा ने नांदेड एक्सप्रेस को बजटीय घोषणा के मुताबिक चलाने के लिए ऊना रेलवे स्टेशन पर विरोध स्वरूप धरना दिया था।
इसमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए थे। इस दौरान बजटीय घोषणा के अनुरूप टे्रन चलाने की मांग उठी। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री और नॉदर्न रेलवे के आला अधिकारियों को ज्ञापन भेजे गए। लेकिन फिर भी लोगों की इस मांग को रेलवे विभाग ने तवज्जो नहीं दी। अब इस टे्रन को 3 अक्टूबर को नंगल डैम रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।
इस बात से जनहित मोर्चा और सामाजिक संस्थाओं को मायूसी ही हाथ लगी है। अब जनहित मोर्चा ने 21 सितंबर को टे्रन रोकने का फैसला लिया है।  मोर्चा के चेयरमैन नवदीप कश्यप, उपाध्यक्ष बलविंद्र गोल्डी, महामंत्री राजकुमार पठानिया, चीफ एडवाइजर डॉ. सुभाष शर्मा ने नांदेड एक्सप्रेस बारे लोगों से समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और रेलवे विभाग रेलवे नेटवर्क विस्तार मामले में हिमाचल की अनदेखी कर रहा है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष को भजेंगे पत्र
मोर्चा प्रवक्ता राजीव भनोट ने कहा कि इस मसले को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से उठाया जाएगा। इस संबंध में उन्हें एक पत्र भेजा जाएगा। जिसमें बजटीय घोषणा के अनुरूप नांदेड एक्सप्रेस टे्रन को चलाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊना जिले में काफी तदाद में सिख समुदाय के लोग रहते हैं। वैसे भी ऊना गुरुनानक देव के वंशजों की धरती है। ऐसे में ऊना को हजूर साहिब नांदेड के लिए टे्रन चलाने से हजारों लोगों को फायदा होना था।