Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 14, 2017 - 13:53:10 PM |
Title - 2019 तक पूरा हो जाएगा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्यPosted by : RailEnquiry Admin on Feb 14, 2017 - 13:53:10 PM |
|
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर अर्थात वो रेलवे लाइन जिस पर सिर्फ मालगाड़ी ही चलेगी| इसका कार्य 2019 तक पूरा हो जाएगा और इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियों का आवागमन किया जाएगा| हालाँकि भूमि अधीग्रहण में आ रही परेशानी की वजह से कार्य लगभग एक वर्ष पीछे चल रहा है पर बीते एक वर्ष में पांच गुना तेजी से काम किया गया है| खुर्जा से कानपुर और रेवाड़ी से पालनपुर के बीच कार्य में पहले की अपेक्षा काफी तेजी आयी है| पिछले वर्ष दिसम्बर तक अत्याधुनिक मशीनों से 480 किमी तक की ट्रैक लाइन बिछाई जा चुकी है जिसमे 300 किमी से ज्यादा ट्रैक बिछाने का कार्य पिछले एक वर्ष में पूरा हुआ है| केंद्र सरकार हर हाल में ये कार्य जल्द से जल्द करना चाह रही है इसलिए रात दिन काम हो रहा है| रेलवे के अनुसार वो हर प्रयास किया जा रहा है की कार्य 2019 की शुरुआत में हो जाये| डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में ईस्टर्न और वेस्टर्न दोनों हिस्सों में कुल 8800 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. इसके अलावा इसकी लाइन अलग होने की वजह से माल ढुलाई काफी तेजी से हो सकेगी| |