Indian Railways News => | Topic started by ConfirmTicket on Sep 27, 2012 - 20:00:21 PM |
Title - 2016 तक इतिहास बन जाएंगी मानव रहित क्रांसिंग-देशPosted by : ConfirmTicket on Sep 27, 2012 - 20:00:21 PM |
|
पटना। बिहार में बुधवार को रेल फाटक पर रेलगाड़ी और बस के बीच हुई टक्कर बाद रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने गुरूवार को कहा कि 2015-16 तक देश का कोई भी रेल फाटक (क्रासिंग) मानव रहित नहीं रह जाएगा। बिहार के सीवान जिले में घटनास्थल का दौरा कर राजधानी लौटने के बाद मुनियप्पा ने पत्रकारों से कहा कि रेल मंत्रालय ने 2015-16 तक सभी रेल फाटकों पर कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।उन्होंने कहा कि देश में लगभग 14,000 मानव रहित रेलवे फाटक हैं। हमने रेलगाड़ियों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए काम करने का फैसला किया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्रालय द्वारा इस हादसे की जिम्मदारी लेने की बात कही। इस दुर्घटना में आठ लोग मारे गए थे। मुनियप्पा ने कहा कि बुधवार को हुई यह दुर्घटना काफी दुखद है। रेलवे इसकी जिम्मेदारी लेती है। बुधवार रात पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में घायलों को देखने आए मुनियप्पा ने कहा कि इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस अस्पताल में हादसे में घायल 10 छात्रों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि रेलवे क्रासिंग पर रखवाली के लिए आदमी तैनात था। उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं मृतकों के एक परिजन को रेलवे में नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की। गौरतलब है कि बुधवार को सीवान जिले के चाप ढाला रेलवे क्रासिंग के पास इंजीनियरिंग कॉलेज के 25 छात्रों को लेकर जा रही एक बस के बाघ एक्सप्रेस से टकरा जाने से बस पर सवार दो लड़कियों सहित सात छात्रों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। इस टक्कर के बाद रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया था। घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान एक और छात्र की मौत हो गई थी। घायल 10 छात्रों का इलाज पटना में जबकि शेष दो का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रेलगाड़ी की कई डिब्बे में आग लगा दी। सीवान में अभी भी तनाव व्याप्त है। |