Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Apr 24, 2012 - 03:00:12 AM


Title - 2011 से ही मिलेगा 25 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए
Posted by : nikhilndls on Apr 24, 2012 - 03:00:12 AM

2011 से ही मिलेगा 25 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए
भागलपुर : कर्मचारी रेलवे को आगे बढाने में जी-जान से लगे हुए हैं, पर उन्हें उनकी सेवा का वाजिव फल नहीं मिल पा रहा है. उक्त बातें एनएफआइआर के राष्ट्रीय महामंत्री एम राघवैया ने कही.
वे शनिवार को भागलपुर रेलवे के सामुदायिक सभागार में दो दिवसीय इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के 26 वें सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
अपडेट टेक्नोलॉजी अपनायें
उन्होंने कहा कि रेलवे को अपडेट टेक्नोलॉजी को अपनानी चाहिए. रनिंग स्टॉफ को 2011 से ही 25 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. सरकार 5 लाख 70 हजार तकनीशियनों व हेल्परों के साथ अन्याय कर रही है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्या को लेकर रेलमंत्री से बात की गयी है. रनिंग स्टॉफ अब छह घंटा से ज्यादा काम नहीं करेंगे. लोको ट्रेनिंग स्कूल में काम करने वाले इंस्ट्रेक्टर के लिए भी ग्रेड होना चाहिए. मेंस कांग्रेस ने ही बोनस बढ़ाकर सोलह सौ रुपया करवाया.
श्री राघवैया ने कहा कि वोलेट्री रिटारमेंट ले चुके रेलवे कर्मचारी के परिवार के एक लड़के को रेलवे में नौकरी मिलनी चाहिए. इसके लिए सरकार से बात की जायेगी. मंच संचालन राष्टीय मंत्री विनोद शर्मा ने किया. इस मौके पर इआरएमसी के अध्यक्ष आरके सिन्हा, केबी ठाकुर, डीसी झा, एस के घोष, मंजर आलम सहित मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.