2000 स्टेशनों पर प्लास्टिक क्रेशर मशीनें लगेंगी by RailEnquiry Admin on 16 July, 2018 - 02:34 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | 2000 स्टेशनों पर प्लास्टिक क्रेशर मशीनें लगेंगी on 16 July, 2018 - 02:34 PM | |
टाटानगर स्टेशन में प्लास्टिक क्रेशर कि दो मशीनें लगने के बाद अब भारतीय रेलवे देशभर के करीब दो हजार रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनें स्थापित करने जा रहा है | प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभ्यं भी चलाया जा रहा है | आम तौर पर प्लास्टिक बोतल में पैक पानी पीने के बाद रेल यात्री प्लेटफार्म व ट्रेनों पर में ही छोड़ देते हैं या ट्रैक पर फेंक देते हैं, इससे गंदगी और पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचता है | इसे देखते हुए रेलवे ने यह तैयारी कि है | यात्रियों को बोतलें फेकने से रोकने को मशीनें स्थापित कि जा रही हैं | |