Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 30, 2013 - 09:00:18 AM |
Title - 200 ट्रेनों में असफल, दु:खद व अमंगलमय यात्रा 10759970Posted by : railgenie on Sep 30, 2013 - 09:00:18 AM |
|
कानपुर, एक प्रतिनिधि: रेलवे स्टेशन पर आप पहुंचेंगे तो उद्घोषणा सुनाई देगी कि यात्रीगण कृपया ध्यान दें.., हम आपके सफल, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करते हैं। लेकिन रेलवे की यह कामना महज छलावा है, क्योंकि सेंट्रल से रोज गुजरने वाली 320 सवारी ट्रेनों में करीब दो सौ ट्रेनों में आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस स्कॉट नहीं होता। यही वजह है कि लुटेरे, बदमाश व जहरखुरान जीआरपी व आरपीएफ की कमजोरी को भांपते हुए ट्रेनों में यात्रियों संग वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस बल लकीर पीटता रह जाता है। |