Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Aug 22, 2012 - 18:00:19 PM |
Title - 20 कोच वाली स्पेशल ट्रेन से आए सिर्फ 5Posted by : eabhi200k on Aug 22, 2012 - 18:00:19 PM |
|
बेंगलूरू। विश्वास बहाली और व्यापक सुरक्षा उपायों के बावजूद राज्य सरकार द्वारा बेंगलूरू वापस लौटने की अपील का असर अपने घर लौट चुके पूर्वोत्तर के लोगों पर नहीं हो रहा है। मंगलवार को गुवाहाटी से सिटी रेलवे स्टेशन पर लौटी 20 कोच वाली स्पेशल ट्रेन से सिर्फ 5 लोग आए।दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल अग्रवाल ने बताया कि गुवाहाटी से पहली विशेष ट्रेन लौट आई है जिसमें सिर्फ 5 लोग लौटे हैं। बुधवार को एक और विशेष ट्रेन आने वाली है जबकि उसके अगले दिन तीन और विशेष ट्रेनें यहां पहुंच जाएंगी। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ हमले की आशंका संबंधी अफवाह फैलने के बाद सिटी रेलवे स्टेशन पर गुवाहाटी जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके बाद रेलवे ने तुरंत अतिरिक्त ट्रेनों का प्रबंध करते हुए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 8 विशेष ट्रेनें चलाई।इससे पहले राज्य सरकार ने पूर्वोत्तर के लोगों को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन देते हुए उन्हें शहर छोड़कर जाने का इरादा बदलने की अपील की थी। सरकार ने त्वरित कार्यवाही बल (आएएफ), सीआरपीएफ, होम गार्ड्स सहित स्थानीय पुलिस के 17 हजार जवानों को तैनात किया ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना फिर से आ सके।यहां तक रमजान के अवसर पर गृह मंत्री खुद रात्रिकालीन गश्त पर निकले और यह देखा की सुरक्षा के तमाम इंतजाम दुरूस्त है या नहीं। अशोक ने कहा है कि यह सुरक्षा व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक इतनी ही मुस्तैद रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों के जीवन के प्रति कोई खतरा नहीं है। अफवाह का एसएमएस भेजने के आरोपी पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। जो भी सूचनाएं मिल रही हैं उससे केंद्र को भी अवगत कराया जाएगा। |