Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 10:49:29 AM


Title - 2 वर्ष बीत गए लेकिन फिर भी मुंगेर के लिए एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 10:49:29 AM

जमालपुर खगड़िया और जमालपुर बेगूसराय रेलखंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन 2 वर्ष पहले ही हो चुका था और तभी से इन 2 वर्षों में एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के आश्वासन दिए जा रहे हैं l परंतु अभी तक इस रेलखंड पर कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ है l इसके अलावा इस मार्ग पर ट्रेनों की संख्या भी नहीं बढ़ाई जा रही है जबकि यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है l

इसी तरह मुंगेर बेगूसराय और मुंगेर खगड़िया के बीच मात्र एक डेमू ट्रेन है जिसमें भारी मात्रा में लोगों की भीड़ जाती है l भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि लोगों को परेशानियों के साथ गेट पर लटक कर यात्रा करना पड़ रहा है l महिला डिब्बों तक में पुरुष भर जाते हैं और महिलाओं के लिए जगह नहीं बचती l मुंगेर स्टेशन 2 वर्षों से निर्माणाधीन है परंतु अभी तक प्लेटफार्म संख्या दो का कार्य पूरा नहीं हो सकता है l उधर मुंगेर स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि खगड़िया के लिए भी दिन में दो बार ट्रेन चलाई जाएगी और ट्रेन का मेंटेनेंस जमालपुर में ही किया जाएगा l

-HINDI-