Indian Railways News => | Topic started by greatindian on Aug 01, 2012 - 15:01:12 PM |
Title - 2 घंटे 25 मिनट जहां के तहां खड़ी रहीं ट्रेनेंPosted by : greatindian on Aug 01, 2012 - 15:01:12 PM |
|
पूर्वी ग्रिड फेल होने से मंगलवार को दोपहर एक बजे ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया। पटरी पर दौड़ रही ट्रेनें बिजली कट जाने से जहां थी वहीं खड़ी हो गई। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चार यात्री ट्रेनें और पांच मालगाड़ियां खड़ी रहीं। ट्रेनें खड़ी हो जाने से यात्री हलकान रहे। बाद में 3.25 बजे रेलवे के ओवरहेड तारों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।टाटानगर से टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। इस ट्रेन को टाटानगर से 1.20 बजे रवाना होना था। लेकिन बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। बाद में जब 3.25 बजे बिजली आपूर्ति चालू हुई तो सबसे पहले स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को टाटानगर से रवाना किया गया। इस क्रम में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के 50 टिकट यात्रियों ने वापस कर दिए। टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को दोपहर बाद 2.20 पर रवाना होना था। लेकिन यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर 3.45 बजे लगाई गई और 3.55 पर इसे टाटानगर से रवाना किया। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी लेट रवाना हुई। |