Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 08, 2016 - 11:50:39 AM


Title - 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी का आज मार्ग परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 08, 2016 - 11:50:39 AM

19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी आज बदले हुए मार्ग से जाएगी| ये गाड़ी अजमेर से अहमदाबाद साबरमती होते हुए जाती है पर आज इसे मेहसाना जन. जो साबरमती से पहले आता है, वहां से सीधे अहमदाबाद भेज दिया जाएगा|
ये गाड़ी सुबह साढ़े छह पर अजमेर से चलती है और मेहसाना दोपहर दो बजे पहुँचती है| यहाँ से इसे साबरमती की बजाय, जहाँ ये तीन बजने के पांच मिनट पहले पहुंचती है, से अहमदाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा जहाँ ये अपने निर्धारित समय दोपहर साढ़े तीन से काम से कम आधा घण्टा देरी से ही पहुंचेगी|
-HINDI-