Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 12:19:57 PM |
Title - 17 वर्ष बाद हुयी रेल टिकट दलाल को सजाPosted by : RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 12:19:57 PM |
|
आरपीएफ ने शरद गुप्ता को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 5-6 पर आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार करते हुए पकड़ा था | उस समय शरद गुप्ता के पास से बीस निरस्त आरक्षित टिकट, भरे हुए आरक्षण फॉर्म, नौ आरक्षित टिकट और कई लिफाफे जब्त किये थे | हाई कोर्ट ने इस अवैध कारोबार में लिप्त शरद गुप्ता को दी गयी पंद्रह दिन की जेल और 5000 अर्थदंड की सजा को उचित माना है | आरोपी को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया। जब्त आरक्षित टिकट, रद कराए गए आरक्षित टिकट, विभिन्न तिथि एवं दिशा के भरे हुए आरक्षण फार्म व लिफाफा सजा के लिए पर्याप्त माना है | |