Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Sep 10, 2013 - 08:56:23 AM


Title - 165 मालगाड़ी हैंडल करने का पीआरपीएम ने बनाया रिकॉर्ड
Posted by : RailXpert on Sep 10, 2013 - 08:56:23 AM

मालगाड़ियों को रफ्तार से दौड़ाने में पंडित रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन ने नार्दन रेल में अव्वल दर्जा हासिल किया है। डीआरएम ने इस उपलब्धि के लिए पंडित रामप्रसाद रेलवे स्टेशन प्रशासन को 12500 रुपये इनाम दिया है।
पंडित रामप्रसाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ओमशिव अवस्थी ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2012 में 152 मालगाड़ियों का रैक प्लेसमेंट करने का रिकॉर्ड हमारे नाम हुआ था। उस समय मालगाड़ियों की लेटलतीफी 24.40 मिनट हुआ है। इस लेटलतीफी के लिए रेलवे को पार्टियों से 33 लाख, 42 हजार, 600 रुपये जुर्माना मिले थे। अगस्त में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के अफसरों, कर्मियों ने एक माह में 165 मालगाड़ियों को हैंडल किया है। इस बार मालगाड़ियों की लेटलतीफी 12 घंटे की औसतन कमी दर्ज हुई है। लेटलतीफी में हुई इस कमी से रेलवे को पिछली बार की तुलना में 19 लाख, 41 हजार, 900 रुपये अधिक राजस्व जुर्माने के तौर पर मिले हैं। दूसरी ओर मालगाड़ियों के रफ्तार से दौड़ने के कारण रेलवे की कमाई करोड़ों में बढ़ेगी। अगस्त माह की रिपोर्ट में उपलब्धि सामने आने पर डीआरएम सुधीर अग्रवाल ने स्टेशन सुपरिटेंडेंट के अलावा तीन स्टेशन मास्टर को एक-एक हजार रुपये तथा आठ कर्मियों को 750-750 रुपये रिवार्ड दिए। पुरस्कृत होने की जानकारी हुई तो रेलवे स्टेशन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी उछल पड़े। हालांकि पंडित रामप्रसाद रेलवे स्टेशन प्रशासन पहले भी अपने नाम कई उपलब्धियां कर चुका है।