Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Jul 03, 2013 - 12:00:33 PM


Title - 16 तक चलेगी एसी समर स्पेशल ट्रेन
Posted by : RailXpert on Jul 03, 2013 - 12:00:33 PM

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली एसी समर स्पेशल को एक पखवाड़े और चलाने का फैसला किया है। 04040 नंबर की स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से दो, तीन, पांच, छह, आठ, नौ, 11, 12, 14 व 15 जुलाई को रवाना होगी। जबकि 04039 नंबर की स्पेशल ट्रेन तीन, चार, छह, सात, नौ, 10,12, 13, 15 व 16 तारीख को पटना से चलेगी।