Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 21, 2017 - 18:17:23 PM |
Title - 16 घंटे विलंब से चल रही राप्तीसागर एक्सप्रेसPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 21, 2017 - 18:17:23 PM |
|
कोहरे के कारण उत्तर भारत की तरफ और उत्तर भारत से चलने वाली ट्रेनों के आवागमन पर खासा असर पड़ रहा है l ज्यादातर ट्रेनें विलंब से प्रतिदिन या तो प्रस्थान कर रही हैं या तो उनका आगमन अति विलंब से हो रहा है l सोमवार को भी उत्तर भारत की तरफ आने वाली ट्रेनों का यही हाल रहा जिसमें राप्तीसागर एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 16 घंटे विलंब से चली l लंबी दूरी में चलने वाली ट्रेनों में यह ट्रेन सबसे ज्यादा विलंब से रही l |