Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 02, 2018 - 12:20:24 PM |
Title - 15 मई के बाद ही ट्रेनों के समय पर चलने की उम्मीदPosted by : RailEnquiry Admin on May 02, 2018 - 12:20:24 PM |
|
ट्रेनों का समय पर चलना यात्रियों के लिए एक लक्ज़री बनता जा रहा है | पटरियों पर लगातार चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण हालत इतने ख़राब हो चुके हैं कि ट्रेनें 24 घंटे तक विलम्ब से चल रहीं हैं |सुबह की ट्रेनें शाम को पहुंच रही है और शाम की सुबह | 210 किलोमीटर रेल पटरियां मुरादाबाद रेल मंडल में जर्जर घोषित की गई थी | इन पटरियों को हटाकर नयी पटरियों को बिछाने का कार्य चल रहा है | ऐसे ही अन्य मंडलों में किसी न किसी तरह के कार्य चल रहे हैं | उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई से पहले ट्रेनों के समय पर चलने की कोई उम्मीद नहीं है | मंगलवर को निम्न ट्रेनें देर से पहुंची -
-HINDI- |