Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Sep 18, 2013 - 15:00:11 PM


Title - 15 नवंबर से इलाहाबाद नहीं जाएगी शिप्रा एक्सप्रेस
Posted by : nikhilndls on Sep 18, 2013 - 15:00:11 PM

अब तक इंदौर से सीधे इलाहबाद जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस 15 नवंबर से इलाहबाद नहीं जाएगी। रेलवे इस ट्रेन को च्योंकी स्टेशन होकर चलाएगा। ट्रेन का रूट बदलने की वजह से इंदौर से इलाहबाद जाने वाले यात्रियों की परेशानी ब़़ढ जाएगी। उन्हें च्योंकी स्टेशन पर उतरकर वहां से अन्य साधनों से इलाहाबाद जाना प़़डेगा।
इंजन बदलना प़़डता था
रेलवे से मिली जानकारी के शिप्रा एक्सप्रेस को रिवर्स करने के लिए इलाहाबाद स्टेशन पर ट्रेन का इंजन बदलना प़़डता था। इसमें काफी समय खराब होता था। च्योंकी स्टेशन इलाहाबाद से लगभग 8 किमी पहले प़़डता है। 15 नवंबर के बाद शिप्रा एक्सप्रेस को च्योंकी स्टेशन से ही हाव़़डा के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
इलाहाबाद स्टेशन पर कम होगा भार
अमित मालवीय, जनसंपर्क अधिकारी इलाहाबाद ने बताया कि शिप्रा एक्सप्रेस को च्योंकी स्टेशन से हावड़ा रवाना करने से इलाहाबाद स्टेशन पर भार कम करने में मदद मिलेगी। इससे इलाहाबाद के यात्रियों के दिक्कत नहीं होगी।