Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 10, 2017 - 12:26:49 PM


Title - 15 अगस्त से महू - भीलवाड़ा के बीच भी चलेगी डेमू
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 10, 2017 - 12:26:49 PM

धौंसवास से रतलाम तक की दूरी के क्यू ट्रैक पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद अब 15 अगस्त से महू से 3 ट्रेनों का संचालन एक साथ शुरू होने जा रहा है | रेलवे सलाहकार समिति के अनुसार भीलवाड़ा, रतलाम और चित्तौड़गढ़ के लिए इन ट्रेनों को चलाया जाएगा |

महू से भीलवाड़ा डेमू ट्रेन 

  • महू - दोपहर एक बजकर दस मिनट पर 
  • इंदौर - दोपहर दो बजकर दस मिनट पर 
  • रतलाम - शाम छह बजकर दस मिनट पर 
  • भीलवाड़ा - रात एक बजे

-HINDI-