Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 18, 2018 - 16:07:36 PM


Title - 15 अगस्त बीतने के बाद भी नियमित नहीं हुई क्षिप्रा एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 18, 2018 - 16:07:36 PM

रेलवे ने  क्षिप्रा एक्सप्रेस को 15 अगस्त से प्रतिदिन चलाने की घोषणा के थी जिस पर अभी तक कोई भी अमल नहीं हो पाया है | ट्रेन संख्या 22911/22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाना था लेकिन मामला अटकने का कारण सांसदों की चिट्ठी बताया जा रहा है | सांसदों की चिठ्ठी के बाद ही मंडल अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है | 


विदिशा, सागर, दमोह, चित्रकूट सहित अन्य कई जगहों से लोग इस ट्रेन में यात्रा करते हैं | वर्षभर इस ट्रेन में वेटिंग ही चलती रहती है | ट्रेन के प्रतिदिन न चलने के कारण लोगों को यात्रा के अन्यमार्ग तलाशने पड़ते हैं | ट्रेन वर्तमान में तीन दिन प्रति सप्ताह चलती है | 


बताया जा रहा है कि सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल इस ट्रेन के लिए वाया दमोह, सागर होते हुए चलाए जाने के प्रस्ताव रखा हैं। जबकि जबलपुर राकेश सिंह और होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने इसको जबलपुर-इटारसी रूट से सप्ताह में 4 दिन चलाए जाने का प्रस्ताव रखा है। 

-HINDI-