Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Jul 27, 2013 - 15:00:28 PM |
Title - 15 अगस्त को नई ट्रेन का तोहफा मिलने की उम्मीद 10596133Posted by : eabhi200k on Jul 27, 2013 - 15:00:28 PM |
|
फिरोजपुर के लोगों को 15 अगस्त से नई देश की राजधानी से जुड़ने के लिए एक और ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने दो रेलगाड़ियों को मुक्तसर के माघी मेले में घोषणा की थी उसमें से इंटरसिटी नामक ट्रेन को चलाने के लिए मूर्त रूप देने की कोशिश की जा रही है। यह ट्रेन फिरोजपुर से सुबह 4.45 पर फिरोजपुर से चल कर दिल्ली के सराय रूहेला 10.45 मिनट पर पहुंचेगी। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं लेकिन अभी दिल्ली से अधिकारिक तौर पर कोई आदेश नहीं आया है। किसी भी गाड़ी के चलने के दो दिन पहले दिल्ली से आदेश आता है। वहीं रेल मंडल प्रबंधक नरेश चंद्र गोयल का कहना है कि अभी दिल्ली से उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वहीं कांग्रेस के गुरुहरसहाय के विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि वे दिल्ली में इस मामले में लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि फिरोजपुर की जनता को कोई बड़ा तोहफा दे सकें। इस मामले में दोबारा 29 तारीख को रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे से फिर मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में पहले लोगों को जनता एक्सप्रेस के भरोसे रहना पड़ता था और उस ट्रेन के चलने से तमाम राहत मिलेगी। |