15 मीटर सांप ने पांच घंटे तक रोकी ट्रेनें ब्लास्ट के साथ ट्रेक्सन तार टूटा by eabhi200k on 20 August, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | 15 मीटर सांप ने पांच घंटे तक रोकी ट्रेनें ब्लास्ट के साथ ट्रेक्सन तार टूटा on 20 August, 2012 - 09:01 PM | |
रविवार को जमुई व चौरा हॉल्ट के बीच बिजली (ट्रेक्सन) तार टूट जाने से जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली डाउन लाइन की ट्रेनें करीब पांच घंटे बाधित रहीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तार पर करीब 15 मीटर का सांप के गिर जाने के कारण स्पार्किग होकर तार टूट गया.इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. पावर फेल हो जाने के कारण नागल गुरुमुखी ट्रेन चौरा के पास खड़ी हो गयी. बाद में उक्त ट्रेन को दूसरे इंजन की सहायता से गिद्धौर लाया गया. झाझा स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि 9:36 बजे से 1:47 बजे दिन तक डाउन लाइन पूरी तरह बाधित रही.पावर यान आने के बाद पावर ठीक कर परिचालन शुरू किया गया. इससे जसीडीह में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों के परिचालन में अचानक रुकावट आने और चलने की निर्धारित समय आने की सूचना नहीं मिलने से यात्री कभी रेलवे पूछताछ तो कभी सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय का चक्कर लगा कर परेशान थे. |