Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 10:32:13 AM


Title - 14866 मरुधर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 10:32:13 AM

21 दिसम्बर को जोधपुर से चलकर वाराणसी जाने वाली 14866 मरुधर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से जाएगी|
जोधपुर से चलने का इसका समय सुबह साढ़े नौ का है जहाँ से ये मेड़ता रोड, मकराना, जयपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टुंडला और कानपुर होते हुए लखनऊ अगले दिन तड़के तीन बजे पहुँचती है|
साढ़े तीन से पहले ये लखनऊ से चलती है जहाँ से इसे सीधे वाराणसी भेज दिया जाएगा और ये गाड़ी राय बरेली, अमेठी, प्रतागढ़, जंघई और भदोही नहीं जाएगी| इसके बजाय ये गाड़ी फैज़ाबाद अगले दिन सुबह सवा पांच बजे और शाहगंज सुबह सवा सात पर रुकेगी|
वाराणसी पहुँचने का इसका समय अगले दिन सुबह नौ बजे तक का है|

-HINDI-