Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 01, 2016 - 20:52:59 PM


Title - 14117 / 14118 इलाहबाद - बस्ती एक्सप्रेस दो दिसम्बर से नियमित चलेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 01, 2016 - 20:52:59 PM

उत्तर मध्य रेलवे ने इलाहबाद - बस्ती - इलाहबाद एक्सप्रेस का शुभारम्भ कर दिया है| दीनदयालु कोच वाली 14117  / 14118  इलाहबाद - बस्ती एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी| ये गाड़ी दो दिसम्बर से नियमित रूप से चलाई जाएगी|
गुरुवार और रविवार को छोड़ 14117 इलाहबाद से बस्ती और 14118 बस्ती से इलाहबाद दो दिसम्बर से नियमित चलेगी|
इस गाड़ी में सात सामान्य दीनदयालु डिब्बे लगाए गए हैं, दो स्लीपर और दो एसी कुर्सीयान लगाए गए हैं|
ये गाड़ी इलाहबाद से सुबह साढ़े चार बजे चलेगी और फैज़ाबाद सुबह नौ बजे से पहले, मनकापुर सुबह दस बजे के बाद और बसती सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक पहुंचेगी|
बस्ती से ये दोपहर डेढ़ बजे चलकर मनकापुर दोपहर तीन बजे तक फैज़ाबाद साढ़े चार और इलाहबाद साढ़े आठ बजे तक पहुँच जाएगी|
बीच में पड़ने वाले स्टेशन इस प्रकार हैं - 
प्रतापगढ़सुल्तानपुरफैज़ाबादअयोध्याकटरामनकापुरगौरटिनिच

-HINDI-