Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 02, 2018 - 12:17:06 PM


Title - 14 जुलाई से नियमित चलेगी अगरतला-देवघर साप्ताहिक
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 02, 2018 - 12:17:06 PM

14 जुलाई से अगरतला-देवघर के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नियमित चलेगी | देवघर से इसका परिचालन नियमित रूप से 16 जुलाई से होगा | ट्रेन को नियमित रूप से चलने के लिए रेलवेबोर्ड ने समय-सारिणी, स्टेशनों पर ठहराव की सूची और ट्रेन संख्या जारी कर दी है | 6  जुलाई को इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाकर रवाना किया जाएगा |


देवघर से ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार को खुलेगी जबकि अगरतला से इस ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा | त्रिपुरा और असम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा करने आते हैं। सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को यात्रा का एक सरल विकल्प मिल गया है | देवघर और अगरतला के बीच की दूरी 1464 किमी है जिसे ये ट्रेन 39 घंटों में पूरा करेगी |


इस ट्रेन में एसी तृतीय के तीन कोच, साधारण श्रेणी के तीन कोच और स्लीपर श्रेणी के साथ कोच लगाए जाएंगे |


ट्रेन संख्या 15626 डाउन हर शनिवार की रात 10 बजे अगरतला से खुलेगी रात एक बजे सोमवार को देवघर पहुंचेगी | 


ट्रेन संख्या 15625 हर सोमवार की शाम 6.45 बजे खुलेगी रविवार की सुबह 8.15 बजे अगरतला पहुंचेगी ।
-HINDI-