Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 12:13:15 PM


Title - 1313 ट्रेनों ने लगाई गयी एलईडी लाइटें
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 12:13:15 PM

पिछले साल 1313 ट्रेनों में एलईडी लाइटें रेलवे ने लगायी हैं| अगले दो सालों के भीतर सभी ट्रेनों में एलईडी लाइटें लगा दी जाएंगी| इसी तरह एक साल के भीतर सभी ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर एलएचबी कोच या सेंट्रल बफर कपलर लगा दिए जाएंगे| पिछले एक साल में स्टेशनों की दशा सुधारने की दिशा में भी काफी काम हुआ है| इस दौरान 67 एस्क्लेटर लगाने के अलावा 84 प्लेटफॉर्मों की लम्बाई बढ़ाई गयी| यात्रियों को संचार और इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए गूगल के सहयोग से अब तक सौ स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान की जा चुकी है| 
इसके अलावा 34 हजार बोगियों में बायो - टॉयलेट लगाए जा चुके हैं| अगले वर्ष चालीस हजार बायो - टॉयलेट लगाने का इरादा रेलवे का है| इस दौरान 157 स्टेशनों पर ऑन-बोर्ड हाउस कीपिंग सुविधा देने का भी प्रस्ताव है| 

-HINDI-