Indian Railways News => Topic started by railgenie on May 29, 2012 - 21:00:30 PM


Title - 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन
Posted by : railgenie on May 29, 2012 - 21:00:30 PM

भोपाल/उज्जैन। भोपाल से इंदौर के बीच प्रस्तावित एसी डबल डेकर ट्रेन दिन में दो फेरे लगाएगी। एक फेरा व्हाया उज्जैन होगा, वहीं दूसरे फेरे में ट्रेन देवास-मक्सी होते हुए इंदौर पहुंचेगी। यह जानकारी सोमवार को पश्चिम रेलवे के जीएम महेश कुमार शर्मा ने उज्जैन में रेल उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए दी।

भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली इस ट्रेन की घोषणा के दौरान स्पष्ट नहीं किया गया था कि यह ट्रेन व्हाया उज्जैन जाएगी या देवास-मक्सी रूट से इंदौर पहुंचेगी। सोमवार को पहली बार जीएम ने इस मामले में स्थिति स्पष्ट की और दो फेरे के साथ इस गाड़ी के संचालन की बात कही। एक फेरा व्हाया उज्जैन, जबकि दूसरा व्हाया देवास-मक्सी का होगा।

130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

रेल सूत्रों के अनुसार वर्तमान ट्रैक पर ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। यदि ट्रैक को मॉडिफाई किया जाए तो ट्रेन की रफ्तार और बढ़ाई जा सकेगी। शुरुआत में ट्रेन 9 कोच की होगी। संभवत: जुलाई माह के अंत तक कोच भोपाल पहुंच सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो इस प्रक्रिया के तत्काल बाद जुलाई के अंतिम या अगस्त के पहले सप्ताह में इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है।