Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 31, 2016 - 13:28:07 PM


Title - 12866 पुरुलिया - हावड़ा लालमति एक्सप्रेस आंशिक रूप से निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 31, 2016 - 13:28:07 PM

12866 पुरुलिया - हावड़ा एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्सत किया गया है | ये गाडी खड़गपुर जंक्शन तक जाएगी| 12866 पुरुलिया - हावड़ा लालमति एक्स्प्रेस पुरुलिया से चलकर हावड़ा जाती है जो खड़गपुर के बाद आता है|
पुरुलिया से ये दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर चलती है और शाम साढ़े आठ बजे हावड़ा पहुंच देती है| अब ये गाडी शाम सवा छह बजे खड़गपुर तक ही जाएगी|