Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 13:32:32 PM


Title - 12589 / 12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद और 15008 / 15007 कृषक एक्सप्रेस में अतिरक्त डिब्बे
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 13:32:32 PM

यात्रियों कि संख्या को बढ़ते हुए देख कर पूर्वोत्तर रेलवे ने 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद और 12590  सिकन्दराबाद-गोरखपुर में सय नयान श्रेणी का एक अतिक्रिकेट डिब्बा लगाने का निर्णय लिया है| 26  अक्टूबर से 12589 में और 28  अक्टूबर को 12590 में अतिरिक्त डिब्बा लग जाएगा|
इसके अलावा 15008  / 15007  में भी एक अतिरिक्त सय नयान श्रेणी का डिब्बा लगेगा| 26  अक्टूबर को 15008  में  और 27  अक्टूबर को 15007  में अतिरिक्त डिब्बा लग जाएगा|