Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 09, 2016 - 11:18:05 AM


Title - 12469 कानपुर सेंट्रल - जम्मूतवी एक्सप्रेस का आज रूट परिवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 09, 2016 - 11:18:05 AM

12469 कानपुर सेंट्रल - जम्मूतवी एक्सप्रेस आज बदले हुए रूट से जाएगी| ये गाड़ी कानपुर सेंट्रल से शाम को पांच बजकर बीस मिनट पर चलती है और उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर, मोरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, लुधियाना, जालंधर होते हुए जम्मूतवी जाती है जहाँ ये अगले दिन दोपहर बारह बजे तक पहुँच जाती है|
आज इस ट्रेन को मोरादाबाद से मोड़ दिया जाएगा और ये सीधे अम्बाला कैंट को चली जाएगी| मोरादाबाद से आगे लक्सर जंक्शन और सहारनपुर आज ये नहीं जाएगी|
मोरादाबाद ये आजरात 12:40 पर पहुँच जाएगी जहाँ से इसे अम्बाला की तरफ भेजा जाएगा| मार्ग परिवर्तन की वजह से ये अम्बाला अपने निर्धारित समय जो कल सुबह पांच बजे का है, से कम से कम दो घण्टे विलम्ब से पहुंचेगी जिसका असर इसके जम्मूतवी पहुँचने के समय पर भी पड़ेगा|

-HINDI-