Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 11, 2016 - 09:43:41 AM


Title - 12419 / 12420 गोमती एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 11, 2016 - 09:43:41 AM

रेलवे ने 12419 / 12420 गोमती एक्सप्रेस को दोनों ही तरफ से आज निरस्त कर दिया| ये गाडी लखनऊ और दिल्ली के बीच चलती है और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अति उपयोगी सिद्ध होती है|
12419 गोमती एक्सप्रेस जो लखनऊ से सुबह छह बजे चलकर दिल्ली जाती है आज लखनऊ से नहीं चली| ये गाड़ी दोपहर तीन बजे तक दिल्ली पहुँचती है|
12420 गोमती एक्सप्रेस जो रोजाना लगभग साढ़े बारह बजे दिल्ली से चलती है और रात साढ़े नौ बजे लखनऊ पहुँचती है आज नहीं चलेगी| इस ट्रेन से दैनिक यात्रा करने वालों की काफी भीड़ होती है| जिन स्टेशनों से गुजरती है वो हैं -
उन्नावकानपुरपनकीरउराझींझकफफूंदइटावाशिकोहाबादफ़िरोज़ाबादटुंडलाहाथरसअलीगढखुर्जागाजियाबाद