Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 08, 2016 - 13:49:14 PM


Title - 12355 राजेंद्रनगर टर्मिनल - जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस साढ़े अठारह घण्टे देरी से राजेंद्रनगर से जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 08, 2016 - 13:49:14 PM

सर्दियाँ शुरू होते ही जम्मू की तरफ जाने वाली गाड़ियां विलम्ब से चलनी शुरू हो गयी हैं| अर्चना एक्सप्रेस जो राजेंद्रनगर टर्मिनल से जम्मू तवी जाती है साढ़े अठारह घण्टे विलम्ब से जाएगी|
12355 राजेंद्रनगर टर्मिनल - जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का राजेंद्रनगर से चलने का समय सुबह सात बजे का है| ये गाड़ी पटना, मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ मोरादाबाद, लुधियाना होते हुए जम्मू जाती है|
पीछे से आने वाली गाड़ी देरी से चल रही है जिस वजह से इधर से आने वाली भी देरी से जाएगी| इस गाड़ी का नया समय नौ नवम्बर मध्यरात्रि डेढ़ बजे का हो गया है|
ये गाड़ी पटना जन. पर सात बजकर बीस मिनट पर पहुँचती थी, मुग़ल सराय साढ़े दस बजे, वाराणसी साढ़े ग्यारह बजे, लखनऊ उसी दिन शाम को सवा पांच बजे और मोरादाबाद उसी दिन रात साढ़े दस बजे के लगभग पहुँचती है|
जम्मूतवी पे इसके पहुँचने का समय अगले दिन सुबह साढ़े दस का है|
-HINDI-