Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 11:25:16 AM |
Title - 12 हजार हॉर्स पावर के विद्द्युत इंजन का शुभारम्भPosted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 11:25:16 AM |
|
प्रधानमंत्री मोदी ने कटिहार से दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखने के साथ 12 हजार हॉर्स पावर के विद्द्युत लोको का शुभारम्भ किया | मधेपुरा की ग्रीनफ़ील्ड लोकोमोटिव फैक्ट्री राष्ट्र को पीएम ने समर्पित किया | 6 हजार हॉर्स पावर इंजन की शक्ति से अब भारत में बिना रुकावट मालगाड़ी रफ़्तार से दौड़ सकेंगी | साथ ही मधेपुरा रेल इंजन कारखाने में फ्रांस के सहयोग से बने 12 हजार हॉर्स पावर के रेल इंजन को भी देश को समर्पित किया गया | यह अब तक का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन है | रेलवे ने इस इंजन का ट्रायल पहले ही शुरू कर दिया था | इस इंजन से दोगुनी रफ़्तार से मालगाड़ियां दौड़ेंगी | |