12 वर्षो में पूरा नहीं हो पाया मंदारहिल-दुमका रेल लाइन by eabhi200k on 24 June, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | 12 वर्षो में पूरा नहीं हो पाया मंदारहिल-दुमका रेल लाइन on 24 June, 2012 - 09:00 PM | |
हंसडीहा (दुमका), संवाद सूत्र : हंसडीहा-मंदारहिल नई बड़ी रेल लाइन निर्माण कार्य की प्रगति को देख लग रहा है कि जुलाई महीने से भागलपुर की यात्रा ट्रेन से करने का सपना शायद पूरा नहीं हो सके। कारण है योजना को फाइनल टच देने की कवायद समय पर पूरा नहीं होने से सीआरएस जांच की तिथि आगे बढ़ते जाना। गौरतलब है कि पूर्व रेलवे के पदाधिकारियों ने हंसडीहा-मंदारहिल नई रेल लाइन का सीआरएस जांच के लिए पहले 12 जून की तिथि निर्धारित किया था, पर कार्य पूरा नहीं हो पाने की वजह से जांच की तारीख एक सप्ताह के लिए आगे खिसका दिया। वहीं स्थिति पर नजर डालें तो कार्य पूरा होने में अब भी एक महीने का समय लग सकता है। उसके बाद ही सीआरएस जांच कराना संभव है। हंसडीहा स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या दो व तीन का कार्य अभी अधूरा है। वहीं सिग्नल जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। बारिश शुरू हो गयी है ऐसे में लंबित कार्यो को पूरा कराने में निर्माण एजेंसी के साथ रेलवे के पदाधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। |