Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 10, 2016 - 12:29:50 PM


Title - 11123 बरौनी-ग्वालियर का आज मार्ग परवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 10, 2016 - 12:29:50 PM

11123  बरौनी-ग्वालियर को आज बदले हुए मार्ग से भेजा जाएगा| ये गाड़ी आज गोरखपुर से सीधे कानपुर जाएगी| शाम पौने सात बजे बरौनी जुकंशन से चलकर ये अगले दिन रात को नौ बजे तक ग्वालियर पहुँचती है|
बरौनी से ये समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर होते हुए लखनऊ और वहां से कानपुर, झाँसी होते हुए ग्वालियर जाती है|
गोरखपुर ये कल सुबह पांच बजे तक पहुँचती है और लखनऊ कल सुबह पौने बारह बजे तक| गोरखपुर से ये वाराणसी और अलाहाबाद होते हुए कानपुर जाएगी जहाँ ये कल डेड़ बजे के बजाय ढाई बजे तक या उसके बाद ही पहुँच पाएगी| वाराणसी ये नौ बजे और इलाहबाद पौने बारह बजे तक ये गाड़ी पहुँच सकती है|
जिन स्टेशन पर ये नहीं जाएगी वो हैं - 
सहजनवाखलीलाबादबस्तीबभनानमसकनवामनकापुरगोंडाकॉलनेलगंजबुढ़वलबाराबंकीलखनऊउन्नाव

-HINDI-