Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 10, 2016 - 11:52:32 AM


Title - 11016 गोरखपुर - लोकमन्यतिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस का आज मार्ग परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 10, 2016 - 11:52:32 AM

गोरखपुर से लोकमन्यतिलक टर्मिनस जाने वाली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस आज बदले हुए मार्ग से जाएगी| गोरखपुर से इसे सीधे कानपुर भेज दिया जाएगा जहाँ से आगे की यात्रा ये अपने सामान्य मार्ग से करेगी|
ये गाड़ी गोरखपुर से शाम सात बजे चलकर बस्ती, गोंडा और लखनऊ होते हुए कानपुर ओरई, झाँसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, नासिक, कल्याण होते हुए लोकमन्यतिलक टर्मिनस तीसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे पहुँचती है|
आज इस गाड़ी को वाराणसी, अलाहबाद के रास्ते सीधे कानपुर भेज दिया जाएगा| कानपुर इसके पहुँचने का समय कल तड़के सवा दो बजे का है पर मार्ग परिवर्तन की वजह से ये कम से कम सवा दो घण्टे विलम्ब से साढ़े चार तक पहुंचेगी|
जिन स्टेशनों पर आज ये नहीं जाएगी वो हैं -
खलीलाबादबस्तीबभनानमनकापुरगोंडाबाराबंकीलखनऊउन्नाव