Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 28, 2016 - 19:37:17 PM


Title - 11015 लोकमान्य तिलक - गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस 18 घण्टे विलम्ब से चलेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 28, 2016 - 19:37:17 PM

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर गोरखपुर जाने वाली 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 18 घण्टे विलम्ब हो गयी है| इसके इतने विलम्ब का कोई ठोस कारण नहीं है और न ही रेलवे ने कोई कारण बताया है पर ये गाड़ी अपने समय से कम से कम 18 घण्टे विलम्ब से जाएगी|
प्रतिदिन चलने वाली ये गाड़ी रात पौने ग्यारह बजे लोकमान्य से चलती है जिसका नया समय कल शाम पौने पांच हो गया है और गोरखपुर ये तीसरे दिन सुबह सवा सात बजे पहुँचती है जो ये तीसरे दिन की रात में ही पहुचेगी| रेलवे समय सारिणी की अनुसार ये रात आठ बजे तक पहुंचेगी और पाँच घण्टे कवर भी कर लेगी परन्तु सर्दियों के इस मौसम में ये गाड़ी गोरखपुर तक 18 घण्टे से ज्यादा ही विलम्ब होगी ही होगी|
अन्य स्टेशनों पर भी ये अति विलम्ब से पहुंचेगी| इटारसी ये दूसरे दिन सुबह चार बजे तक पहुँच सकती है जबकि लखनऊ पहुँचने का समय तीसरे दिन दोपहर चार बजे तक का हो सकता है|

-HINDI-