10 ट्रेनों का पहिया जाम, कई घंटों लेट by eabhi200k on 05 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | 10 ट्रेनों का पहिया जाम, कई घंटों लेट on 05 August, 2012 - 09:00 PM | |
अंबाला। अचानक एक बजे फिर से उत्तरी ग्रिड फेल हो जाने की वजह से जहां इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों के पहिए थम गए, वहीं करीबन एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटाें लेट रही। इस वजह से स्टेशन पर यात्री घंटों ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे। पूछताछ खिड़की पर जहां यात्रियों की भीड़ रही, वहीं आनन-फानन में रेलवे मंडल की दो पैसेंजर ट्रेनों को रद करना पड़ा। अंबाला रेल मंडल में बिजली सप्लाई शाम चार बजे तक दुरुस्त हो पाई, जबकि ट्रेनों का आवागमन देर शाम तक सुचारु हो पाया। रविवार-सोमवार मध्यरात्रि के बाद मंगलवार दोपहर एक बजे अचानक उतरी ग्रिड फिर फेल हो गया। इस वजह से शहरी और ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था तो जबरदस्त ढंग से प्रभावित हुई, साथ ही रेलवे पर भी इसका बहुत असर पड़ा। ग्रिड फेल होने से आठ मेल ट्रेन दिल्ली ट्रैक पर नीलोखेड़ी और घरौंडा के बीच विभिन्न जगहों पर फंसी रही। दो ट्रेनें सहारनपुर ट्रैक पर फंसी रही। तुरंत आनन-फानन में रेलवे ने डीजल इंजनों को भेजा और इन इंजनों की मदद से रास्ते में फंसी ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया। इसी वजह से अंबाला-कालका और कालका-अंबाला के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को भी रद कर दिया गया। शाम को चार बजे अंबाला मंडल में बिजली की सप्लाई ओके हुई, लेकिन इस दौरान जो ट्रेनें फंसी रही, उनके इंतजार में छावनी रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान होते रहे। यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा। उधर, ग्रिड फेल होने की वजह से जो ट्रेनें विभिन्न रूटों पर खड़ी रही, उनमें सवार यात्री खासे परेशान नजर आए। अपने परिचितों को स्टेशन लेने पहुंचे स्थानीय निवासी मोबाइल के जरिए उनकी लोकेशन लेते रहे। ये ट्रेनें हुई घंटों लेट |