Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 10:02:49 AM


Title - 1 अप्रैल से बालाघाट से समनापुर के बीच चलेगी ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 10:02:49 AM

बालाघाट और समनापुर के बीच ब्रॉडगेज का कार्य पूरा होने के तीन महीने बाद एक अप्रैल से ट्रेनों के संचालन किया जाएगा | ट्रेन संचालन प्रारम्भ करने के पहले की तैयारियों का जायजा लेने डीआरएम विशेष ट्रेन से पहुंचे | 


एक अप्रैल को दोपहर बाद चार बजे के आसपास बालाघाट से समनापुर के ब्रॉडगेज का शुभारम्भ होने की उम्मीद है | बालाघाट में पैंसेजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा | नियमित रूप से ये ट्रेन दिन में एक ही बार चलेगी |


गाड़ी संख्या 58819 सुबह 6.45 पर गोदिंया से चलेगी और 7.45 पर बालाघाट पहुंचेगी | बालाघाट से ट्रेन 7.51 पर प्रस्थान करेगी और 8.15 पर समनापुर पहुंचेगी। 


दूसरी तरफ ये गाड़ी 9.55 पर समनापुर से चलेगी और 10.15 पर बालाघाट पहुंचेगी। बालाघाट से ये ट्रेन 10.20 पर गोदिंया के लिए रवाना होगी। 

-HINDI-